आज का पंचांग*┈┉सनातन धर्म की जय,हिंदू ही सनातनी है┉┈* *👉🏻लेख क्र.-सधस/२०८०/अधिक श्रावण/कृ./१३* *┉══════❀((“”ॐ””))❀══════┉┈* *🗓आज का पञ्चाङ्ग एवम् राशिफल 🗓* *🌻सोमवार, १४ अगस्त २०२३🌻* *सूर्योदय: 🌄 ०६:०४* *सूर्यास्त: 🌅 १८:५९* *चन्द्रोदय: 🌝 २८:५२* *चन्द्रास्त: 🌚 १७:५९* *अयन 🌖 दक्षिणायन* *ऋतु: 🌧️ वर्षा* *शक सम्वत: 👉 १९४५ (शोभकृत)* *विक्रम सम्वत: 👉 २०८० (पिंगल) (महाराष्ट्र एवम् गुजरात के अनुसार २०७९)* *संवत्सर 👉 शोभकृत* *संवत्सर (उत्तर )👉 पिंगल* *युगाब्द 👉 ५१२५* *मास 👉 श्रावण (अधिक)* *पक्ष 👉 कृष्ण* *तिथि 👉 त्रयोदशी (१०:२५ से चतुर्दशी)* *नक्षत्र 👉 पुनर्वसु (१०:०६ से पुष्य)* *योग 👉 सिद्धि (१६:३८ से व्यतीपात)* *प्रथम करण 👉 वणिज (१०:२५ तक)* *द्वितीय करण 👉 विष्टि (२३:३२ तक)* *〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️* *॥ गोचर ग्रहा: ॥* *🌖🌗🌖🌗* *सूर्य 🌟 कर्क* *चंद्र 🌟 कर्क* *मंगल 🌟 सिंह (उदित, पश्चिम, मार्गी)* *बुध 🌟 सिंह (उदय, पश्चिम, मार्गी)* *गुरु 🌟 मेष (उदित, पश्चिम, मार्गी)* *शुक्र 🌟 कर्क (अस्त, पश्चिम)* *शनि 🌟 कुम्भ (उदित, पूर्व, वक्री)* *राहु 🌟 मेष* *केतु 🌟 तुला* *〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️* *शुभाशुभ मुहूर्त विचार* *⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳* *〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️* *अभिजित मुहूर्त 👉 १२:०६ से १२:५७* *राहुकाल 👉 ०७:४१ से ०९:१८* *यमगण्ड 👉 १०:५५ से १२:३२* *दुर्मुहूर्त 👉 १२:५७ से १३:४९* *अमृत काल 👉 ०८:२७ से १०:१४* *सर्वार्थसिद्धि योग 👉 ११:०७ से ०५:४४* *विजय मुहूर्त 👉 १४:३४ से १५:२७* *गोधूलि मुहूर्त 👉 १९:०० से १९:२१* *सायाह्न सन्ध्या 👉 १९:०० से २०:०४* *निशिता मुहूर्त 👉 ००:०० से ००:४३* *ब्रह्म मुहूर्त 👉 ०४:१७ से ०५:००* *राहुवास 👉 उत्तर-पश्चिम* *होमाहुति 👉 केतु* *दिशाशूल 👉 पूर्व* *अग्निवास 👉 पृथ्वी* *भद्रावास 👉 मृत्यु (१०:२५ से २३:३२)* *चन्द्रवास 👉 उत्तर* *शिववास 👉 भोजन में (१०:२५ से श्मशान में)* *〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️* *☄चौघड़िया विचार☄* *〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️* *॥ दिन का चौघड़िया ॥* *१ – अमृत २ – काल* *३ – शुभ ४ – रोग* *५ – उद्वेग ६ – चर* *७ – लाभ ८ – अमृत* *॥रात्रि का चौघड़िया॥* *१ – चर २ – रोग* *३ – काल ४ – लाभ* *५ – उद्वेग ६ – शुभ* *७ – अमृत ८ – चर* *नोट– दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है।* *〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️* *शुभ यात्रा दिशा* *🚌🚈🚗⛵🛫* *उत्तर-पश्चिम (दर्पण देखकर अथवा खीर का सेवन कर यात्रा करें)* *〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️* *तिथि विशेष* *🗓📆🗓📆* *〰️〰️〰️〰️* *मासिक शिवरात्रि आदि ।* *〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️* *आज जन्मे शिशुओं का नामकरण* *〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️* *आज ११:०७ तक जन्मे शिशुओ का नाम पूनर्वसु नक्षत्र के चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (ही) नामक्षर से तथा इसके बाद जन्मे शिशुओ का नाम पुष्य नक्षत्र के प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (हू, हे, हो, डा) नामक्षर से रखना शास्त्रसम्मत है।* *〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️* *उदय-लग्न मुहूर्त* *कर्क – ०३:४० से ०६:०१* *सिंह – ०६:०१ से ०८:२०* *कन्या – ०८:२० से १०:३८* *तुला – १०:३८ से १२:५९* *वृश्चिक – १२:५९ से १५:१८* *धनु – १५:१८ से १७:२२* *मकर – १७:२२ से १९:०३* *कुम्भ – १९:०३ से २०:२९* *मीन – २०:२९ से २१:५२* *मेष – २१:५२ से २३:२६* *वृषभ – २३:२६ से ०१:२१* *मिथुन – ०१:२१ से ०३:३६* *〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️* *पञ्चक रहित मुहूर्त* *शुभ मुहूर्त – ०५:४३ से ०६:०१* *चोर पञ्चक – ०६:०१ से ०८:२०* *शुभ मुहूर्त – ०८:२० से १०:२५* *रोग पञ्चक – १०:२५ से १०:३८* *शुभ मुहूर्त – १०:३८ से ११:०७* *मृत्यु पञ्चक – ११:०७ से १२:५९* *अग्नि पञ्चक – १२:५९ से १५:१८* *शुभ मुहूर्त – १५:१८ से १७:२२* *रज पञ्चक – १७:२२ से १९:०३* *शुभ मुहूर्त – १९:०३ से २०:२९* *चोर पञ्चक – २०:२९ से २१:५२* *रज पञ्चक – २१:५२ से २३:२६* *शुभ मुहूर्त – २३:२६ से ०१:२१* *चोर पञ्चक – ०१:२१ से ०३:३६* *शुभ मुहूर्त – ०३:३६ से ०५:४४* 〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️ *आज का सुविचार* ⛳🔱😊🙏🏻⚜️🕉️ *जो व्यक्ति अत्यधिक विचार करता है, वह चिंतित एवम् परेशान भी अधिक रहता है॥*🚩✅ 〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️ *आज का राशिफल* *🐐🐂💏💮🐅👩* *〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️* *मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)* *आज के दिन आपको घरेलू एवं सामाजिक क्षेत्र पर प्रतिकूल फल मिलने वाले है। दिन के आरंभ से ही आपका स्वभाव अत्यंत रूखा रहेगा लोगो की कमियां खोज खोज कर लड़ने के लिये तैयार रहेंगे घर के सदस्य भी पुरानी गलतियां गिना कर माहौल को अधिक अशांत बनाएंगे। मध्यान बाद स्थिति में थोड़ा सुधार आएगा कार्य क्षेत्र पर आकस्मिक धन लाभ होने से मन की कड़वाहट कम होगी लेकिन धन संबंधित विषयों को लेकर किसी न किसी से कलह भी हो सकती है। संध्या का समय व्यवसाय में वृद्धि करेगा लेकिन धन लाभ होने की जगह आश्वासन ही मिलेंगे। घर में भी वातावरण पहले से शांत बनेगा पर पूरी तरह शांत होने में समय लग सकता है। अनैतिक कार्यो से दूर रहे शारीरिक हानि के साथ मान भंग होने की संभावना है। मानसिक अशांति अन्य विकारों को जन्म देगी शान्त रहने का प्रयास करें।* *वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)* *आज का दिन आपको आर्थिक समृद्धि प्रदान करेगा लेकिन आज खर्च करते समय सोच विचार अवश्य करें ठगे जाने अथवा अन्य कारणों से हानि हो सकती है घर के बड़े परिजन भी आपकी फिजूल खर्ची से नाराज होंगे इसके बाद ही मितव्ययी बनेंगे। कार्य क्षेत्र से दिन के पूर्वार्द्ध में ही अनुकूल वातावरण मिलेगा धन की आमद असमय होने से आश्चर्य में पढ़ेंगे। दूर रहने वाले स्वयंजन से कोई अप्रिय सूचना मिलने से कुछ समय के लिये उदासी छाएगी फिर भी अन्य क्षेत्रों से उत्साहित करने वाले प्रसंग बनते रहेंगे। वाहन चलाते समय विशेष सावधानी रखें अकस्मात दुर्घटना में चोटादि का भय है शरीर मे दुखन एवं मूत्राशय संबंधित संमस्या होगी।* *मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)* *आज के दिन आपको घर और कारोबार में तालमेल बैठाने में परेशानी आएगी। दिमाग मे व्यवसाय सम्बंधित उलझने दिन के आरंभ से ही लगी रहेंगी उपर से घरेलू कार्य का बोझ आने से दुविधा में रहेंगे घर के बुजुर्गों का सहयोग भी कम रहने से स्वयं को ही अधिकांश कार्य निपटाने पड़ेंगे। दोपहर बाद भागदौड़ से निजात मिलेगी लेकिन व्यावसायिक कारणों से व्यस्तता बढ़ेगी कार्य क्षेत्र का माहौल अकस्मात बदलने से थोड़ी असहजता होगी फिर भी सहयोगियों की मदद से इससे पर पा लेंगे धन की आमद टलते टलते संध्या के समय अचानक होगी। घर मे आज किसी के नाराज होने से वातावरण कुछ समय के लिये उदासीन बनेगा बात मानने पर सामान्य हो जाएगा संचित धन में कमी आएगी सेहत में भी कुछ न कुछ विकार रहेगा पर कार्य रुकने नही देंगे।* *कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)* *आज के दिन आपका व्यक्तित्त्व निखरा हुआ रहेगा लेकिन स्वभाव में जिद और अहम भी रहने से लोग आपकी बातो का गलत अर्थ ही निकालेंगे। मध्यान से पहले तक एकाग्रता अधिक रहेगी मानसिक रूप से शांत रहने के कारण दैनिक पूजा पाठ में आज अधिक मन लगेगा लेकिन दोपहर बाद कार्य भार बढ़ने से एकाग्रता भंग होगी जिस कार्य को करना है उसे छोड़ व्यर्थ के कार्यो में रुचि लेंगे। कार्य व्यवसाय में मेहनत से पीछे नही हटेंगे परन्तु तुरंत फल पाने की चाह मानसिक अशांति बढ़ाएगी धैर्य से काम ले आज आवश्यकता अनुसार आर्थिक लाभ अवश्य होगा भले थोड़ा विलंब से ही हो। पारिवारिक वातावरण अपने काम से काम रखने तक ही शांत रहेगा किसी को ताने मारना अथवा कार्य मे दखल देना परेशानी में डालेगा। सेहत छोटी मोटी व्याधि को छोड़ सामान्य रहेगी।* *सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)* *आज के दिन से आपको ज्यादा लाभ की उम्मीद नही रहेगी। दिन के आरम्भ से ही मौसमी बीमारियों का प्रकोप कार्य करने का उत्साह खत्म करेगा। व्यवसाय में भी डर का वातावरण महत्तवपूर्ण निर्णय लेने से रोकेगा लेकिन आज आप मन की सुनने की अपेक्षा दिमाग का प्रयोग करें जहां हानि कि सम्भवना रहेगी वहां से आकस्मिक लाभ मिल सकता है। माता की भी सेहत खराब होने से दौड़धूप करनी पड़ेगी घर मे किसी न किसी की बीमारी पर खर्च बढ़ेगा। मध्यान से स्थिति में सुधार आने लगेगा बीमारी में थोड़ा सुधार आने पर व्यवसाय की चिंता सताएगी फिर भी ज्यादा भागदौड़ से बचे अन्यथा संध्या बाद तबियत फिर से खराब होने पर थोड़े बहुत कार्य भी नही कर पाएंगे। संतोषी वृति अपनाए सुखी रहेंगे।* *कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)* *आज का दिन लाभदायक है आज आप जिस भी कार्य को करने का मन बनाएंगे परिस्थितियां पहले से ही इसके अनुकूल बनने लगे जाएंगी। कार्य क्षेत्र पर प्रतिस्पर्धा रहने पर भी आपके व्यवसाय को प्रभावित नही कर पायेगी। नौकरी पेशाओ को अपने कार्य मे विजय मिलने से अधिकारी वर्ग से निकटता बढ़ेगी लेकिन बच कर भी रहे आज जिससे भी प्रेम संबंधों में घनिष्ठता बढ़ेगी वही कुछ ना कुछ भार आपके ऊपर डालेगा जिससे अपने कार्यो अथवा हितों की हानि हो सकती है। धन लाभ के लिये ज्यादा भागदौड़ नही करनी पड़ेगा सहज रूप से होने पर निश्चिन्त रहेंगे। गृहस्थी में सुख शांति बनी रहेगी पैतृक साधनों में वृद्धि करने से घर के बड़े बुजुर्ग प्रसन्न रहेंगे लेकिन महिलाए किसी बात को लेकर मुह फुलायेंगी सेहत मामूली बातो को छोड़ ठीक ही रहेगी।* *तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)* *आज का दिन कार्य सफलता दायक रहेगा लेकिन आज आपको गलत मार्गदर्शन करने वाले भी मिलेंगे जो आपके हितैषी बनकर बेवजह ही उटपटांग सलाह देकर मार्गभ्रमित करेंगे। किसी भी कार्य को करने से पहले घर मे बुजुर्गों की सलाह अवश्य लें सफलता निश्चत होगी। व्यावसायिक क्षेत्र पर आज अन्य दिनों की तुलना में अधिक माथापच्ची करनी पड़ेगी धन लाभ के कई अवसर मिलेंगे लेकिन बेवजह के खर्च भी आज अधिक रहेंगे जिससे थोड़ा बहुत लाभ ही हाथ लगेगा। आज जोखिम वाले कार्यो में निवेश से बचे अन्यथा धन फंस सकता है। आध्यात्म के क्षेत्र से जुड़े जातको को साधना में नई अनुभूति होगी। गूढ़ विषयो को जानने की लालसा बढ़ेगी। सेहत में कुछ विकार भी आ सकता है। पेट से ऊपर के भाग संबंधित परेशानी की संभावना है।* *वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)* *आज का दिन आपकी आशाओं पर खरा उतरेगा दिनचर्या भी आज व्यवस्थित रहने का फायदा मिलेगा। दिन के आरंभ में कार्य करने की गति थोड़ी धीमी रहेगी लेकिन मध्यान से धीरे धीरे गति आने लगेगी एक बार सफ़लता का स्वाद चखने के बाद अधिक निष्ठा से कार्यो में तल्लीन हो जाएंगे। धन की आमद रुक रुक कर पर एकसाथ कई मार्ग से होने पर उत्साहित रहेंगे। जोखिम आज बेजीझक ले सकते है लाभ ही होगा। मध्यान बाद आपका ध्यान कार्य क्षेत्र पर कम मनोरंजन पर अधिक रहेगा जल्दबाजी में कार्य करेंगे जिससे कुछ त्रुटि होने की संभावना है सतर्क होकर कार्य करें। पारिवारिक वातावरण लगभग शांत ही रहेगा किसी की जिद के आगे झुकना पड़ेगा। जोड़ो में तकलीफ हो सकती है।* *धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)* *आज दिन आपके लिये प्रतिकूल रहने वाला है सेहत में आज भी कुछ ना कुछ विकार रहने से कार्य करने का मन नही करेगा आज आपको ज्यादा भाग दौड़ अथवा मेहनत के कार्य से बचना चाहिये अन्यथा स्थिति गंभीर भी हो सकती है। मध्यान के समय कार्यो को जबरदस्ती करेंगे जिससे थकान बढ़ेंगी और काम मे भी कुछ ना कुछ नुक्स रह जायेगा। दोपहर बाद का समय थोड़ा राहत वाला रहेगा किसी स्वजन की सहायता से धन अथवा अन्य प्रकार से लाभ होगा सेहत में सुधार तो आएगा परन्तु विपरीत लिंगीय आकर्षण भी बढ़ने से अपमान जैसी स्थिति बनेगी। घर के सदस्यों का सहयोग आज कम ही मिलेगा पति पत्नी एकदूसरे को शंका की दृष्टि से देखेंगे। यात्रा ना करें।* *मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)* *आज के दिन बीते दिन की अपेक्षा आपका स्वभाव एकदम विपरीत रहेगा आज आपके अंदर व्यवहारिकता अधिक रहेगी सार्वजिक क्षेत्र पर मीठी वाणी के बल पर वरिष्ठ लोगो से नए संबंध बनेंगे इसने भविष्य में कुछ न कुछ लाभ अवश्य होगा। पराक्रम शक्ति प्रबल रहने पर भी काम-धंधे से मध्यान तक दौड़धूप के बाद भी सकारात्मक परिणाम ना मिलने से मायूसी आएगी लेकिन संध्या के समय मेहनत का फल धन लाभ के रूप में मिलने से मन को राहत पहुचेगी। संध्या के समय भी व्यवसाय में गति रहेगी लेकिन खर्च बढ़ने से संचय नही कर पाएंगे। घर मे मातृ शक्ति की अधिक चलेगी काम निकालने के लिये खुशामद करनी पड़ेगी। भूमि वाहन सुख आज उत्तम रहेगा। व्यावसायिक चिंता को छोड़ सेहत ठीक ही रहेगी।* *कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)* *आज का दिन आपकी आशा के अनुकूल रहेगा लेकिन आज आप लाभ पाने के लिये गलत हथकंडे अपनाएंगे जिससे सामाजिक क्षेत्र पर आलोचना हो सकती है। पुराने कार्य से धन की आमद निश्चित रहेगी फिर भी ज्यादा पाने की लालसा में चैन से ना खुद बैठेंगे ना ही कार्य क्षेत्र पर अन्य सहयोगियों को बैठने देंगे। सहकर्मी मन ही मन आपको बुराभला कहेंगे पर आर्थिक रूप से मदद मिलने पर व्यवहार बदल जायेगा। व्यवसाय में नए प्रतिद्वन्दी उभरेंगे लेकिन आज आपका चाहकर भी अहित नही कर पाएंगे। भागीदारी के कार्यो में निवेश से बचें। घर मे किसी के ऊपर नाजायज दबाव डालने से कलह हो सकती है। नेत्र, हड्डी, मूत्र संबंधित समस्या होने की संभावना है।* *मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)* *आज के दिन आप अपने मन की ही सुनेंगे और करेंगे। व्यवहारिकता रहेगी फिर भी अपने मे ही मगन रहेंगे किसी का कार्यो में दखल देना आपको भायेगा नही। कार्य व्यवसाय में आज बुद्धि और धन दोनो लगाने पर ही लाभ कमाया जा सकता है। सहकर्मी आपके अड़ियल व्यवहार से परेशान रहेंगे कहासुनी भी हो सकती है फिर भी आज संध्या के समय धन की प्राप्ति किसी पुराने साधन के द्वारा हो ही जाएगी। मन मे लंबी यात्रा के विचार बनेंगे लेकिन आज करना केवल खर्च बढ़ाना मात्र रहेगा इससे लाभ की आशा ना रखें। घर का वातावरण भी आज ढुलमुल रहेगा वादा पूरा करने में आनाकानी करेंगे जिससे परिजनों के मन मे कड़वाहट आएगी। सेहत आज सामान्य रहेगी फिर भी लोहे के उपकरणों से सावधान रहें।* ▬▬▬▬▬▬๑⁂❋⁂๑▬▬▬▬▬▬ धर्मस्य दुर्लभो ज्ञाता सम्यक् वक्ता ततोऽपि च। श्रोता ततोऽपि श्रद्धावान् कर्ता कोऽपि ततः सुधीः।। *बाबा महाकाल जी की जय* *_⛳⚜सनातन धर्मरक्षक समिति⚜⛳_*
अकेले शॉपिंग करने गई महिला को तालिबान ने दी क्रूर सजा, छड़ी से जमकर पीटा गया, वीडियो हुआ वायरल-taliban brutally beats woman with stick for went shopping alone watch viral video Praja Math News
यूक्रेन: मिसाइल हमलों के बीच डॉक्टरों ने मोबाइल के फ्लैश लाइट से की हार्ट सर्जरी, देखें वायरल Video Praja Math News
IND vs BAN Mohammed Shami out of ODI series Due to injury suspense on playing test | IND vs BAN: मोहम्मद शमी वनडे सीरीज से बाहर, टेस्ट खेलने पर भी सस्पेंस Praja Math News
विरोध प्रदर्शनों से झुका चीन, कोरोना पाबंदियों में दी ढील, जानिए WHO ने क्या दिया रिएक्शन-China bowed down to protests, Corona restrictions relaxed, know what reaction WHO gave Praja Math News
इन 8 देशों में हुई है ‘पठान’ की शूटिंग/shah rukh khan deepika padukone and john abraham spy action thriller film pathaan shot in 8 different countries Praja Math News
Jubin Nautiyal Health Update: जानिए अब कैसी है सिंगर जुबिन नौटियाल की हेल्थ, कहा ‘भगवान ने मुझे बचा लिया’ Praja Math News
Hansika Motwani Sohael Khaturiya Wedding: हंसिका मोटवानी और सोहेल कथूरिया ने खास अंदाज में ली सूफी नाइट फंक्शन में एंट्री, वीडियो हो रहा वायरल Praja Math News
VIDEO: हॉस्टल के लड़के ने दिखाई दबंगई, सीधे दूल्हे से पूछ बैठा ‘बिन बुलाए आया हूं क्या खाना खाकर जाऊं’ Praja Math News
मन की बात कार्यक्रम में भालकी मंडल को प्रदेश में 8वां एवं जिले में चौथा स्थान प्राप्त हुआ है Praja Math News
भालकी अक्का महादेवी कॉलेज विभिन्न खेल प्रतियोगिता में राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में चयन: Praja Math News