prajamathnews
Search
Close this search box.
Traffictail

काली-सफेद रेखाओं में छिपा है अंग्रेजी का शब्द, बाज़ जैसी तेज़ नज़र वाले ही पढ़ पाएंगे ‘वफादार’ नाम

सोशल मीडिया पर ऑप्टिकल भ्रम वाली तमाम तस्वीरें वायरल होती रहती हैं. जिसमें छुपी चुनौती को सुलझाना लोगों को बेहद पसंद है. हालांकि चुनौती वाली हर तस्वीर एक सी नहीं होती. कहीं ढेर सारे जानवरों में कुछ अलग सा खोजने को मिलता है तो कही किसी आकृति में इंसानी छवि तलाशने की चुनौती होती है. लेकिन कुछ तस्वीरें अपने भीतर कुछ ऐसा छुपाती है जिसे पढ़ना नामुमकिन होने लगता है. अगर आप खुद को तेज दिमाग और तेज नजर वाला मानते हैं तो तस्वीर में अंग्रेजी में लिखे सबसे वफादार दोस्त का नाम पढ़कर दिखाइए अपना तेज़ दिमाग.

टेढ़ी-मेढ़ी रेखाओं के ज़रिए बनाई गई तस्वीर को देर तक देखने से ही सिर चकराने लगता है. और ऐसे में ऐसी तस्वीर से किसी रहस्य की तलाश करने का टारगेट मिल जाए फिर तो झुंझला उठेगा दिमाग. ब्लैक एंड व्हाइट पैटर्न वाली ऐसी ही तस्वीर में अंग्रेजी का एक शब्द छुपा हुआ है. जिसे बाज जैसी तेज नजर वाले ही पढ़ सकते है. क्या आप मानते है खुद को सबसे समझदार?

तस्वीर में बनी टेढ़ी-मेढ़ी रेखाओं में छुपा है अंग्रेजी का शब्द
तस्वीर में अंग्रेजी का शब्द खोजने के लिए आपके पास मात्र 11 से 12 सेकेंड का ही वक्त होगा. अगर इस निर्धारित वक्त में आपने अपना चैलेंज पूरा नहीं किया तो खुद को फेल ही समझिए. जिसने भी इस तस्वीर में अंग्रेजी का शब्द खोजने की कोशिश की, उसका सिर चकरा गया. असल में लोगों को कंफ्यूज़ करने के लिए आर्टिस्ट ने उस नाम को आड़ी टेढ़ी रेखाओं में ऐसे छुपाया है की उसे एक बार में देखना और समझ पाना नामुमकिन हो. तस्वीर में बने पैटर्न में उसी पैटर्न से बड़ी समझदारी से वो नाम भी छुपा दिया गया जो है तो इंसानों के सबसे खास दोस्त का है. जो लोग इस चुनौती को पार कर गए वो जीनियस हैं, लेकिन जो अब तक समाधान नहीं कर पाए, वो नीचे दी गई तस्वीर में वो शब्द देख सकते हैं.

Optical Illusion

जिसे सबसे अच्छा दोस्त समझते हैं तस्वीर में लिखे उसी के नाम को नहीं पढ़ पाए बहुत से लोग

तस्वीर में छिपा था सबसे वफादार और समझदार जानवर का नाम
ज़ेबरा पैटर्न से बनाई गई तस्वीर में जो अंग्रेजी का शब्द लिखा है वह है DOG. तीन अक्षर के इस छोटे से शब्द को खोजने में लोगों के दिमाग की ऐसी कसरत हुई होगी कि अब आराम फरमाने की जरूरत होगी. इन तस्वीरों को बार बार देखने के बाद भी दिमाग कन्फ्यूज़ हो ही जाता है.

Tags: Ajab Gajab news, Khabre jara hatke, Weird news

Source link

Praja Math News
Author: Praja Math News

What does "money" mean to you?
  • Add your answer