आपने जंगल की बड़ी और खूंखार बिल्लियों को तो देखा ही होगा. शेर, बाघ, चीता, तेंदुआ, जैगुआर आदि जैसे जीव खतरनाक शिकारी होते हैं और भागने में भी काफी तेज हैं. पर इनमें से सबसे तेज तेंदुआ होता है जिसकी टॉप स्पीड (Top speed of cheetah) 101 किलोमीटर प्रति घंटे है. पर क्या आप जानते हैं कि चीता दुनिया का सबसे तेज (fastest creature top speed) जीव नहीं है. बल्कि वो एक चिड़िया है जिसकी टॉप स्पीड (Fastest animal on Earth) किसी स्पोर्ट्स कार से भी ज्यादा है. (फोटो: Canva)