बिदर जिल्हा भालकी शहर मे भारतीय जनता पार्टी मंडल भालकी द्वारा भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का जन्मदिन सुशासन दिवस के रूप में मंडल अध्यक्ष पंडित सिरोळे की अध्यक्षता में संगोष्ठी व उनकी कविताओं के रूप में मनाया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत सरकार रेल्वे बोर्ड सदस्य शिवराज गांदगे उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर 1924 को ग्वालियर के गरीब परिवार में हुआ था अटल बिहारी वाजपेई जी की जीवनी के बारे में बताया और कहां की जो पौधा भारतीय जनता पार्टी के रूप में उन्होंने लगाया आज वह वटवृक्ष बन चुका है।हमें उनके जीवन से प्रेरणा मिलती है
कार्यक्रम के अतिथि पूर्व विधायक प्रकाश खंड्रे ने भी . वाजपेयी को एक बहुत अच्छे पत्रकार, राजनेता व कवि के रूप में जाना जाता है. वह कभी हार और राजनीति में हार नहीं मानते थे.अपने-अपने विचार व्यक्त किये। ,कार्यक्रम को पूर्व मंडल अध्यक्ष गोविंदराव बिरादार, सुधाकर सुर्यवंशी अपने विचार व्यक्त किये , मन्मथ स्वामी अपने विचार व्यक्त किये , चांनाबसावा बळते अपने विचार व्यक्त किये,अंत में नगर पालिका के सदस्य प्रवीण सावरे, बाबुराव धूपे,अडवकेट उत्तम पुरी, महत्रे,संजू शिंदे, जयराज कोळा, सुभाष मशट्टे, शावराज, सुमंत , बाबा,सचिन जाधव,सुरेश हुब्बळीकर ने सभी का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम सहिभी अपने-अपने विचार व्यक्त किये अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।