prajamathnews
Search
Close this search box.
Traffictail

श्री रमेश रंगराव मालचिमणे गाँव श्रीमाली हुलसुर तालुका इनको “हिंदी रत्न “राज्य प्रशस्ति प्रदान किया गया।

बेंगलुरु कर्नाटक प्रोढशाला हिंदी शिक्षक संघ बेंगलुरु, के द्वारा आयोजित विजयनगर में दिनांक 29/09/2023 हिंदी दिवस एवं हिंदी सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
श्री रमेश रंगराव मालचिमणे गाँव श्रीमाली हुलसुर तालुका इनको “हिंदी रत्न “राज्य प्रशस्ति प्रदान किया गया।

कार्यक्रम में कर्नाटक के विविध जिलों से करीब 2000 हिंदी शिक्षक सम्मिलित हुए थे ।जिसमें 30 हिंदी अध्यापकों को हिंदी रत्न राज्य प्रशस्ति से सम्मानित किया गया ।उसमें हमारे हुलसुर तालुका के ही श्री रमेश रंगराव मालचिमणे श्रीमाली गांव से रायचूर जिले में 25 वर्षों से हिंदी की सेवा करते आ रहे है। अभी तक उन्हें भारत के विविध संघ संस्थाओं से 100 प्रमाण पत्रत प्राप्त हुए हैं ।विविध पत्र पत्रिकाओं में लेख ,कविता प्रकाशित हुए है। विविध महाविद्यालय में हिंदी उपन्यास एवं हिंदी भाषणकार के रूप में कार्य करते आ रहे हैं। गत वर्ष” रमा” नाम से हिंदी काव्य संग्रह भी प्रकाशित कर हैं । वर्तमान में हिंदी अध्यापक हिंदी साहित्यकार के रूप में श्री वर्धमान हिंदी हाई स्कूल रायचूर में वरिष्ठ अध्यापक के रूप में कार्य कर रहे है। उनके हिंदी सेवा को ध्यान में रखते हुए रायचूर जिले से उन्हें चुना गया। अतिथियों के कर कमल द्वारा उन्हें हिदी रत्न राज्य प्रशस्ति देखकर गौरवनित किया। गया ।

Praja Math News
Author: Praja Math News

What does "money" mean to you?
  • Add your answer