बिदर जिल्हे मे सूखे की स्थिति में खेत की सिंचाई करते समय चोरी किए गए विद्युत मोटर पंप जनरेटर, डिझेल, प्रार्थी के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया बिदर जिल्हा वरिष्ठ पोलिस अधिकारी चांनाबसवणा लांगोटी , जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री महेश मेघना , भालकी Dysp शिवानंद पवादशेट्टे के उच्च अधिकारी इंके मार्गदर्शनपर जांच टीम बनाकर संदेहियो को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार किये जिनसे गवाहो के समक्ष कथन लेखबद्ध किया गया कमलनागर पुलिस थाना के सर्कल इन्स्पेक्टर श्री रमाप्पा सावळगी इंके ओर पोलिस इन्स्पेक्टर चंद्रशेखर ने पोलिस टीम रु 13,00,950 वस्तूये बरामद किया है। , धनुरा पोलीस थाना के सर्कल इन्स्पेक्टर श्री गुरुपद बिरादार ओर पोलिस इन्स्पेक्टर विश्व आराध्य ने पोलिस टीम रु 2,80,000वस्तूये बरामद किया है। , मेहकर थाना के सर्कल इन्स्पेक्टर श्री गुरुपद बिरादार ओर पोलिस इन्स्पेक्टर शिवकुमार पोलिस टीम ने 12,36,500 वस्तूये बरामद किया है बिदर जिल्हे के अलग-अलग स्थानों से रु 28,17,450 का वस्तूये बरामद किया।बिदर जिल्हे मे किए गए विद्युत मोटर पंप पुलिस ने बरामद किया है पम्प, केबल वायर को समक्ष गवाहान् जप्त किया गया, अपराध सबूत पाये जाने पर आरोपीगण को विधिवत् समय सदर में गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की। न्यायिक रिमाण्ड तैयार कर माननीय न्यायालय पेश किया है। पुलिस को मिली कामयाबी इस मोकेपर सभी पोलीस अधिकारी व कर्माचारीको सन्मान पत्र देके बक्षीस दिया गया है