prajamathnews
Search
Close this search box.
Traffictail

भालकी में गणेश महोत्सव की तैयारी शुरू, मूर्ति को आकार देने में जुटे कारीगर

बिदर. भालकी में गणेश महोत्सव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है. गणेश महोत्सव के लिए कारीगर मूर्तियों को अंतिम रूप देने में लगे हुए है. तैयारियां लगभग अंतिम चरण में है. 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी है. शहर के हुमनाबाद रोड अदित्या कॉलेज के सामने डी एन गणेश मार्केटिंग पर कारीगर मूर्तियों को बना रहे है. यहां पर 1 फिट से लेकर 10 फिट तक गजानन की मूर्तियां बन रही है.गणेश महोत्सव को लेकर  कारीगर दत्तू जाधव बताते है कि यहा पर हम लोग 6 महीने पहले से आकर मूर्तियों को बनाने में जुट जाते है. यहां पर बनी मूर्तियां प्रदेश के कई जिलों में जाती है. 1 फिट से लेकर 17फिट तक यहाँ पर मूर्तियां बनती है. 20 रुपये से लेकर 60हजार तक कि मूर्तियां है. अपना ऑर्डर  अजीही बुक करे संपर्क दत्तू जाधव मोबाईल 9739366221
बिदर. भालकी में गणेश महोत्सव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है. गणेश महोत्सव के लिए कारीगर मूर्तियों को अंतिम रूप देने में लगे हुए है. तैयारियां लगभग अंतिम चरण में है. 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी है. शहर के हुमनाबाद रोड अदित्या कॉलेज के सामने डी एन गणेश मार्केटिंग पर कारीगर मूर्तियों को बना रहे है. यहां पर 1 फिट से लेकर 10 फिट तक गजानन की मूर्तियां बन रही है.गणेश महोत्सव को लेकर कारीगर दत्तू जाधव बताते है कि यहा पर हम लोग 6 महीने पहले से आकर मूर्तियों को बनाने में जुट जाते है. यहां पर बनी मूर्तियां प्रदेश के कई जिलों में जाती है. 1 फिट से लेकर 17फिट तक यहाँ पर मूर्तियां बनती है. 20 रुपये से लेकर 60हजार तक कि मूर्तियां है. अपना ऑर्डर अजीही बुक करे संपर्क दत्तू जाधव मोबाईल 9739366221
Praja Math News
Author: Praja Math News

What does "money" mean to you?
  • Add your answer