prajamathnews
Search
Close this search box.
Traffictail

बँकने ऋण देनेसे मनाकरहे बिदर जिल्हा किसन संघटन के जिल्हा अध्यक्षके नेतृत्वमे बँके सामने धारणा किया गया

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना या पीएमईजीपी भारत सरकार की सूक्ष्म और लघु उद्यमियों को वहन योग्य शर्तों पर ऋण देने की प्रमुख योजना है.मुद्रा ऋणों को, उद्यमों को औपचारिक वित्तीय प्रणाली में लाने के लिए या “फंड दी अनफंडेड” के लिए बनाया गया है. पीएमएमवाई योजना के अंतर्गत विनिर्माण, व्यापार एवं सेवाओं के माध्यम से आय सृजन में लगे गैर-कृषि, सूक्ष्म या लघु उद्यमों के लिए ऋण प्राप्त होते उपलब्ध है. कृषि संबंधी गतिविधियों में शामिल उद्यम भी मुद्रा ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं.

कॅनरा बँक भालकी में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत मुद्रा ऋण (शिशु, किशोर और तरुण) . मुद्रा ऋण के लिए आवेदन कप्रदान किया है तो बँकने ऋण देनेसे मनाकरहे बिदर जिल्हा किसन संघटन के जिल्हा अध्यक्ष मल्लिकार्जुन स्वामी के नेतृत्वमे बँके सामने धारणा किया गया है
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना या पीएमईजीपी भारत सरकार की सूक्ष्म और लघु उद्यमियों को वहन योग्य शर्तों पर ऋण देने की प्रमुख योजना है.
मुद्रा ऋणों को, उद्यमों को औपचारिक वित्तीय प्रणाली में लाने के लिए या “फंड दी अनफंडेड” के लिए बनाया गया है. पीएमएमवाई योजना के अंतर्गत विनिर्माण, व्यापार एवं सेवाओं के माध्यम से आय सृजन में लगे गैर-कृषि, सूक्ष्म या लघु उद्यमों के लिए ऋण प्राप्त होते उपलब्ध है. कृषि संबंधी गतिविधियों में शामिल उद्यम भी मुद्रा ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं.
कॅनरा बँक भालकी में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत मुद्रा ऋण (शिशु, किशोर और तरुण) . मुद्रा ऋण के लिए आवेदन कप्रदान किया है तो बँकने ऋण देनेसे मनाकरहे बिदर जिल्हा किसन संघटन के जिल्हा अध्यक्ष मल्लिकार्जुन स्वामी के नेतृत्वमे बँके सामने धारणा किया गया है
Praja Math News
Author: Praja Math News

What does "money" mean to you?
  • Add your answer