prajamathnews
Search
Close this search box.
Traffictail

अकेले शॉपिंग करने गई महिला को तालिबान ने दी क्रूर सजा, छड़ी से जमकर पीटा गया, वीडियो हुआ वायरल-taliban brutally beats woman with stick for went shopping alone watch viral video

तालिबानी लड़ाकों ने महिला को पीटा- India TV Hindi
Image Source : TWITTER
तालिबानी लड़ाकों ने महिला को पीटा

अफगानिस्तान के तखर प्रांत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें मानवता की सभी हदें पार होती नजर आ रही हैं। इस दो मिनट के वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक महिला को लोगों के बीच पीटा जा रहा है। ये दर्दनाक वीडियो सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ट्विटर पर शबनम नसीमी नाम की महिला ने शेयर किया है। 

महिला को कथित रूप से एक रूढ़िवादी तालिबानी नियम को तोड़ने के लिए पीटा गया था। इस नियम के तहत कोई भी महिला बिना पुरुष साथी के दुकान में खरीदारी करने नहीं जा सकती है। ऐसा करना अपराध माना जाएगा। 

वीडियो को पोस्ट करते हुए शबनम नासीमी ने ट्विटर पर लिखा है कि “अफगानिस्तान की महिलाएं तालिबान शासन के तहत धरती पर नरक का अनुभव कर रही हैं। हमें आंख नहीं मूंदनी चाहिए। समाचार एजेंसी एएफपी ने बताया कि पिछले बुधवार को चोरी और “नैतिक अपराधों” का दोषी पाए जाने के बाद अफगान अदालत के आदेश पर तीन महिलाओं और 11 पुरुषों को कोड़े मारे गए थे।

तालिबानी नेता का क्या कहना है?


 

तालिबान के वरिष्ठ नेता हैबतुल्लाह अखुंदजादा ने पिछले महीने न्यायाधीशों को इस्लामिक कानून के सभी पहलुओं को पूरी तरह से लागू करने का आदेश दिया था, जिसमें सार्वजनिक फांसी, पत्थरबाजी और कोड़े मारना और चोरों के अंग-भंग करना शामिल हैं।

ऐसे वीडियो से भरा पड़ा है सोशल मीडिया

सोशल मीडिया महीनों से तालिबान लड़ाकों के ऐसे वीडियो और तस्वीरें से भरा पड़ा है। जिनमें विभिन्न अपराधों के आरोपियों को सार्वजनिक रूप से कोड़े मारे जा रहे हैं। अपने पहले शासन के दौरान, जो 2001 के अंत में समाप्त हो गया, तालिबान ने नियमित रूप से राष्ट्रीय स्टेडियम में कोड़े मारने और फांसी देना सहित सार्वजनिक तौर पर भी लोगों को फांसी दी थीं।

Latest World News

Source link

Praja Math News
Author: Praja Math News

What does "money" mean to you?
  • Add your answer