prajamathnews
Search
Close this search box.
Traffictail

17 सितंबर 2023 को पूरे बीदर जिले में बहुत धूमधाम और भव्यता के साथ मनाया जाना चाहिए


बिदर जिल्हा स्वराज विकास जनसेवा सन्स्था अध्यक्ष माननीय किशन राव पाटिल इंचुराकरा मीडिया के माध्यम से सभी लोगों तक यह संदेश पहुंचा रहे हैं कि 17 सितंबर 2023 को पूरे बीदर जिले में बहुत धूमधाम और भव्यता के साथ मनाया जाना चाहिए, 17 सितंबर को यहां लड़ने वाले सैनिकों के लिए सम्मान कार्यक्रम
इसमें शामिल हीराचंद वाघमारे गुरुजी की 95वीं जन्म दीन सोना, चांदी, पैसा, दवासा, अनाज, कपड़ा आदि से तुलाभार किया जायेगा इस मे स्वातंत्र्य सेनानी पत्रकार, डॉक्टर, इंजिनिअर , शिक्षक, सहिती, विविध धर्मगुरू, समज सेवक, राजकीय नेयागण आप साबिका सहकार चाहिये
भले ही भारत को 15 अगस्त 1947 को आजादी मिली, हमारे हैदराबाद कर्नाटक और कल्याण कर्नाटक के लोगों को आजादी नहीं मिली, 17 सितंबर को तत्कालीन ग्रह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल ने इस क्षेत्र के लोगों को आजादी दिलाने में प्रमुख भूमिका निभाई।किशन राव पाटिल इंचुराकर और किरण खंड्रे ने संयुक्त रूप से कहा कि हम 17 सितंबर को यहां लड़ने वाले सैनिकों के लिए सम्मान कार्यक्रम भव्य तरीके से मनाएंगे जिस तरह 15 अगस्त और 26 जनवरी सभी लोगों के मन में है, उसी तरह 17 सितंबर को भी हराघर तिरंगा ने सरकार से कार्यक्रम को साफ-सुथरा बनाने की मांग की. इस मौके पर जगतिका लिंगायत समाज के जिला सचिव किरण खंड्रे, समाज के नेता शिवकुमार मल्लासुरे, प्रजामत समाचार चैनल के संपादक मन्मथ स्वामी उपस्थित थे।

Praja Math News
Author: Praja Math News

What does "money" mean to you?
  • Add your answer