prajamathnews
Search
Close this search box.
Traffictail

महरूषी दयानंद सरस्वती पब्लिक स्कूल में मनाया गया शिक्षक दिवस


बिदर जिल्हा भालकी, 9 सितंबर महरूषी दयानंद सरस्वती पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल विनोद जगताप की देखरेख में शनिवार को शिक्षक दिवस मनाया गया। इस मौक पर स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित किए गए। स्कूल के अध्यक्ष दिगंबराव जगताप , शारदा
जगताप ,प्रिंसिपल द्वारा डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन ,महरूषी दयानंद सरस्वती को मल्यार्पण कर श्रध्दा सुमन अर्पित किया गया और इस मौके पर स्कूल की अध्यक्ष दिगंबराव जगताप ने बच्चों को बताया कि शिक्षक दिवस भारत में प्रतिवर्ष 5 सितंबर को देश के पहले उपराष्ट्रपति और पूर्व राष्ट्रपति, विद्वान, दार्शनिक व भारत रत्न से सम्मानित डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।
राधाकृष्णन जन्म इसी दिन 1888 में हुआ था। 1962 में जब डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने भारत के दूसरे राष्ट्रपति के रूप में पदभार संभाला तो उनके छात्र 5 सितंबर को एक विशेष दिन के रूप में मनाने की अनुमति मांगने के लिए उनके पास पहुंचे। जिस पर उन्होंने छात्रों से समाज में शिक्षकों के अमूल्य योगदान को बताने के लिए 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाने का अनुरोध किया। डॉ. राधाकृष्णन ने एक बार कहा था कि शिक्षकों को देश में सर्वश्रेष्ठ दिमाग वाला होना चाहिए।अनुभव सांझा किए। मुख्य अतिथि मन्मथ स्वामी ने कहा कि शिक्षक एक श्रेष्ठ पद होता है। कहा कि शिक्षक कुम्हार की तरह कार्य कर के शिष्य को उत्कृष्ट बना देता है। बच्चों के द्वारा शिक्षक दिवस पर स्वयं शिक्षक का रोल अदा किया गया। वहीं स्कूल प्रबंधन द्वारा अतिथियों के साथ अपने शिक्षकों का सम्मान किया गया इस मौक पर स्टाफ सदस्य और विद्यार्थी मौजूद थे

Praja Math News
Author: Praja Math News

What does "money" mean to you?
  • Add your answer